बांसोंपाली कोठी: रुपये लेनदेन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प

0

परवेज अख्तर/सिवान: मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बांसोंपाली कोठी गांव में शनिवार की रात्रि रुपये के आपसी लेनदेन को लेकर दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इसके बाद एक पक्ष के लोगों द्वारा दूसरे पक्ष पर ईंट-पत्थर भी चलाए जाने का आरोप लगाया गया। मारपीट के दौरान रात्रि में ही एक पक्ष के समर्थन में 10 एंबुलेंस में सवार होकर आए हमलावरों को ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन छह एंबुलेंस भागने में सफल रहे जबकि चार एंबुलेंस हमलावर घटनास्थल पर ही छोड़ जान बचाकर भाग निकले। घटना की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बांसोपाली कोठी निवासी यूनुस आलम ने बताया कि गांव के रब हुसैन से भूमि की खरीद बिक्री की बात हुई थी। इसके लिए यूनुस आलम द्वारा 31 दिसबंर को तीन लाख रुपए अग्रिम के तौर पर दिए गए थे। उसने बताया कि जब रब हुसैन ने भूमि का निबंधन करने से इन्कार कर दिया तो उससे रुपये वापस मांगे गए। उसने पहले रुपये देने से इन्कार कर दिया, लेकिन बाद में एक फरवरी 2023 को रब हुसैन द्वारा 2 लाख 70 हजार रुपए वापस कर दिए गए तथा शेष बाद में देने की बात कही गई। युनूस आलम ने बताया कि एक अप्रैल को जब शेष 30 हजार रुपए मांगने गया तो रब हुसैन द्वारा गाली-गलौज करते मारपीट की गई। बताया कि रब हुसैन ने फोन कर दस एंबुलेंस से करीब दो दर्जन से अधिक हमलावरों को बुलाया था। थानाध्यक्ष विनोद कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।