बड़हरिया: प्रधानमंत्री आवास योजना में 20 लाख वसूली का आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना में करीब 20 लाख रुपये वसूली का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में सामाजिक कार्यकर्ता आजम अली ने बीडीओ को आवेदन देकर जांच की मांग की है। आवेदनकर्ता के अनुसार तेतहली पंचायत में करीब सौ लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत राशि का वितरण किया गया था। इसमें बिचौलियों द्वारा वसूली कर उनकी राशि को ले लिया गया है। इस कारण पीड़ितों का अब तक घर अपूर्ण है। उसने तेतहली पंचायत के आवास सहायक कमलेश ठाकुर व अन्य तीन बिचौलियों पर राशि वसूली कर गबन करने की शिकायत की है। आजम अली ने अपने लिखित आवेदन में बताया है कि तेतहली पंचायत में सैकड़ों लाभार्थियों का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर आवंटित किया गया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

राशि आवंटन के बाद बिचौलियों द्वारा लाभुकों को डरा धमका कर 20 से 30 हजार रुपये की वसूली कर ली है तथा राशि का बंटरबांट कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बिचौलिए सक्रिय हो गए हैं तथा राशि की वसूली कर बंदरबांट कर लिए हैं। इस संबंध में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने बताया कि आवेदन मिला है। जांच की जा रही है। जो भी बिचौलिए इस राशि की वसूली में दोषी पाए जाएंगे, उनके खिलाफ प्राथमिकी कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वहीं इस संबंध में आवास सहायक कमलेश ठाकुर ने आरोप को बेबुनियाद व निराधार बताया है।