परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत रोहड़ा कला गांव में बीडीसी मद से छठ घाट का निर्माण किया गया था। निर्माण के तीन माह बाद ही इसमें कई जगह फट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य में भारी अनियमितता की गई है। छठ घाट निर्माण में गुणवत्ता का का ख्याल नहीं रख घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है तथा राशि की बंदरबाट कर ली गई है।
विज्ञापन
सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में छठ व्रतियों को हमेशा डूबने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अरविंद शर्मा ने बताया कि कई जगहों पर पंचायत स्तरीय विकास के कार्य में ऐसे ही भ्रष्टाचार किया गया है। प्रशासन से इसकी जांच करा कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि शिकायत मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।