बड़हरिया: छठ घाट निर्माण में घटिया सामग्री उपयोग का आरोप

0
badhariya

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के कैलगढ़ दक्षिण पंचायत रोहड़ा कला गांव में बीडीसी मद से छठ घाट का निर्माण किया गया था। निर्माण के तीन माह बाद ही इसमें कई जगह फट गया है। ग्रामीणों का कहना है कि कार्य में भारी अनियमितता की गई है। छठ घाट निर्माण में गुणवत्ता का का ख्याल नहीं रख घटिया सामग्री का उपयोग किया गया है तथा राशि की बंदरबाट कर ली गई है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

सामाजिक कार्यकर्ता आनंद सिंह समेत अन्य ग्रामीणों का कहना है कि इस तालाब में छठ व्रतियों को हमेशा डूबने की आशंका बनी रहती है। ग्रामीण अरविंद शर्मा ने बताया कि कई जगहों पर पंचायत स्तरीय विकास के कार्य में ऐसे ही भ्रष्टाचार किया गया है। प्रशासन से इसकी जांच करा कार्रवाई की मांग की है। इस संबंध में बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने कहा कि शिकायत मिली है। इसकी जांच कर कार्रवाई की जाएगी।