बड़हरिया: बीएओ ने सुहावनहाता में की खाद-बीज भंडार की जांच

0
nirikshan

परवेज अख्तर/सिवान: धान की फसल को यूरिया खाद की सख्त जरुरत है.ऐसे में बाजार में खाद की किल्लत बनी हुई है. कुछ दुकानदारों द्वारा निर्धारित दर से अधिक में यूरिया बेचने की चर्चा है.वहीं बीएओ कृष्ण कुमार मांझी ने किसान सलाहकार कुमार रामू,कृषि समंवयक मनोज मिश्र आदि के साथ प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र का भ्रमण किया.इसी कड़ी में उन्होंने बड़हरिया प्रखंड के सुहावनहाता में बलिराम प्रसाद की प्रसाद खाद-बीज भंडार दुकान की जांच की.हालांकि जांच के दौरान सबकुछ सही सलामत पाया गया.उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा यूरिया का दाम प्रति बोरा 266 रुपये 50 पैसे निर्धारित है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस निर्धारित दर पर ही खाद की बिक्री हो, इसके लिए प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में जांच हो रही है.उन्होंने कहा कि यदि किसान द्वारा निर्धारित दर से अधिक दाम पर यूरिया बेचने की शिकायत मिलती है तो दुकानदार का लाइसेंस रद्द करने की डीएओ से की जायेगी. उन्होंने कहा कि किसान से आधार कार्ड लेकर पॉश मशीन द्वारा खाद बेचा जाना है.जांच के दौरान दुकानदार बलिराम प्रसाद के गोदाम में 1877 बोरा यूरिया पाया गया व भौतिक सत्यापन के दौरान भी इतना ही बोरा खाद उपलब्ध था.उन्होंने बताया कि दुकानदार की स्टॉक पंजी व सेल पंजी का मिलान किया गया,जो सही पाया गया.