बड़हरिया के उद्घाटन मैच में देवरिया ने सीवान को हराया

0
  • 20 ओवर में 292 रन का बनाया विशाल स्कोर
  • देवरिया के शुभम ने 31 गेंद में बनाया 82 रन

परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ: जिले के बड़हरिया प्रखंड के खेल मैदान में आयोजित बाबा साहब गांधी मजहरुल हक सद्भवाना क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मैच बबलू एकेडमी सीवान व एयर इंडिया देवरिया के बीच खेला गया। पहले बल्लेबाजी करते हुए एयर इंडिया देवरिया की टीम ने 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 292 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। देवरिया टीम के शुभम कुमार ने 31 गेंद पर 13 छक्के की मदद से 82 रन की आक्रामक पारी खेली। वहीं जवाब में सीवान की टीम 110 रन बनाकर आल आउट हो गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस तरह देवरिया की टीम ने 182 रन से मैच जीतकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया।इसके पहले मैच का उद्घाटन राष्ट्रीय मानवधिकार संस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष सह एमएलसी पद के भावी प्रत्याशी मो. रईस खान, जेडीयू के पूर्व विधायक श्यामबहादुर सिंह,डॉ. अशरफ अली, डॉ. सोहैल अब्बास, आयोजक जकरिया खान ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। मुख्य अतिथि रईस खान ने कहा कि खेल से आपसी एकता और भाईचारा बढ़ता है। खेल युवा के बेहतर जीवन के लिए बहुत जरूरी है। खेल से सामाजिक दूरियां समाप्त होती है।

WhatsApp Image 2021 12 19 at 7.32.11 PM

समाज में भाईचारा का वातावरण बनता है। अंपायर में बीसीए स्टेट पैनल अंपायर राजेश यादव व अखलाख माही व स्कोरर टी अहमद थे। मौके पर तरवारा पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि रहमतुल्लाह अंसारी, अली हुसैन अंसारी, पूर्व उपप्रमुख जीवनारायण यादव, संजय गिरि, मेराजुल हक खान, सरवर इमाम खान, एलेक्स खान, इश्तेयाक अहमद खान, संजय खान थे।दूसरा क्वार्टरफाइनल फाइनल मैच सोमवार को भारत हॉस्पिटल सीवान व दानिश क्रिकेट एकेडमी बड़हरिया के बीच खेला जाएगा।