परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड कार्यालय सभागार में मंगलवार को प्रखंड प्रमुख रहीमा खातून की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में विभिन्न विकास योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में बीडीसी जुनैद रिजवी ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी तब्बू खातून से डीलरों द्वारा कम राशन देने की शिकायत की है। उन्होंने कहा कि राशन कार्डधारियों को मात्र तीन किलो राशन दिया जाता है।
इस पर प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। वहीं सुंदरपुर पंचायत के बीडीसी सदस्य जयराम राम ने अपने पंचायत के आंगनबाड़ी केंद्रों को सीडीपीओ से जांच करने की मांग की। वहीं नगर पंचायत में फैले गंदगी पर भी जनप्रतिनिधियों ने नाराजगी जाहिर की। बैठक में राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद सहित अन्य पदाधिकारी, बैंक के शाखा प्रबंधक उपस्थित थे। जबकि विद्युत विभाग के जेई अनुपस्थित थे। इससे बीडीसी सदस्यों में नाराजगी देखी गई। बैठक में उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह, बीडीसी फहीम उर्फ पप्पू, अर्जुन यादव आदि उपस्थित थे।