बड़हरिया: जल जीवन हरियाली के तहत जल संचयन के लिए की गयी गड्ढे की खुदाई

0

परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के बड़हरिया प्रखंंड की पकड़ी पंचायत के बंगरा बुजुर्ग गांंव में एटीएम सतीश सिंह की देखरेख में जल जीवन हरियाली योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किये हुए किसानों की स्वीकृति के बाद जल संचयन के लिए गड्ढे की खुदाई का कार्य शुरु कराया गया.इस मौके पर एटीएम श्री सिंह ने बताया कि प्रखंंड की पकड़ी पंचायत से बंगरा बुजुर्ग गांव के रमेश सिंह व सत्येंद्र सिंह द्वारा जल जीवन हरियाली फेस-तीन योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया गया था.जांचोपरांत इसकी स्वीकृति दी गयी.इसके लिए सर्वप्रथम जल संचयन के लिए चयनित उस खेत की फोटोग्राफी की गयी,जहां पर जल संचयन के लिए गड्ढा बनाना है.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उसके बाद 66 फीट लंबा व 66 फीट चौड़ा वर्गाकार निशान लगाकर जेसीबी मशीन से खुदाई शुरु की गयी. गड्ढे की गहराई आठ फीट रखी गयी. यह योजना एक एकड़ क्षेत्र के लिए है. लेकिन जल संचयन के लि गड्ढे का निर्माण खेत में जहां एकत्रित होता है,वहां पर 66 फीट लंबा, 66 फीट चौड़ा व आठ फीट गहरा गड्ढा बनेगा. बाकी बची जमीन में किसान खेती का कार्य करेगा. बांध पर पेड़-पौधे लगाए जायेंगे.किसान ड्रीप व स्प्रिंकलर सिंचाई तकनीकी से भी खेती करेंगे.गड्ढा निर्माण होने के बाद किसान द्वारा बिल व भाउचर जमा करने के बाद 40 से 45 हजार रुपये अनुदान के रुप में मिलेंगे. इस मौके पर किसान जीतेंद्र सिंह, ओमप्रकाश सिंह,सत्येंद्र सिंह, रमेश सिंह, मनोज यादव,श्रीनाथ मांझी,सीताराम मांझी आदि मौजूद थे.