परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के परमा मोड़ से भलुआं जाने वाली सड़क के बीच नवलपुर स्थित छोटी नहर का बांध टूटने से फसल डूबने की आशंका से किसान चिंतित है। बताया जाता है कि यह बांध दो-तीन पूर्व टूटा हुआ था, ग्रामीणों ने इसकी सूचना विभाग को दी थी। बांध रविवार को अधिक टूट गया इस कारण पानी खेतों में फैलने लगा है। ग्रामीणों का कहना है कि यदि समय रहते विभाग इस पर ध्यान नहीं दिया तो सैकड़ों एकड़ भूमि में लगी धान की फसल पानी डूब कर बर्बाद हो जाएगी। किसानों का कहना है कि वर्षा नहीं होने से किसान महंगे दमों पर पंपसेट से फसलों की सिंचाई कर फसल बचाए हैं बांध की मरम्मत नहीं होने से उनकी फसल पानी में डूब सकती है।
इस विभाग व प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए। ज्ञात हो कि इसके पूर्व 12 जून को इस नहर का बांध टूटा था। सूचना पर 15 जून को गंडक विभाग के अधिकारियों द्वारा जेसीबी से बांध की मरम्मत करा दी गई थी, लेकिन फिर उक्त स्थल से करीब 10 कदम की दूरी पर पुनः 18 जून को बांध टूट गया। विभाग के अधिकारियों ने 20 जून को बांध की दुबारा मरम्मत कराई। इसका एक माह बीतते दुबारा बांध टूट गया। इसकी सूचना देने के बावजूद विभाग के पदाधिकारी के नहीं आने पर लोगों में विभाग की उदासीनता व कार्यशैली से ग्रामीणों में नाराजगी है। सामाजिक कार्यकर्ता राजकिशोर राम, गौतम कुमार, ललन राम, शंकर राम आदि ने बताया कि यह अधिकारियों की दूरदर्शिता और लापरवाही का नतीजा है कि बांध मरम्मत के बावजूद टूट जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि समय-समय पर बांध को देखने के लिए भी कोई कर्मचारी नहीं आता है।