परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में बुधवार को प्रभारी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सह डीपीओ अशोक कुमार पांडेय की अध्यक्षता में गुरु गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस दौरान प्रधानाध्यापकों को कई निर्देश दिए गए। साथ ही विद्यालय में विभिन्न प्रकार के आपदा से निपटने और आपदा योजना समिति का दो रजिस्टर बनाने एवं विभिन्न प्रकार के आपदाओं का विवरण रजिस्टर में अंकित करने को कहा।
साथ ही विद्यालय की साफ सफाई, शौचालय का रंग-रोगन, टाइल्स लगाने पर भी बल दिया गया। गोष्ठी में शिक्षक कोर्स के बारे में अकाउंटेंट बैरिस्टर सिंह, डाटा आपरेटर हरिओम कुमार ने कई बातों की जानकार दी। ई-शिक्षा कोर्स कैसे-कैसे इंट्री करना है सारी बातों की जानकारी दी गई। इसके अलावा कई बातों की जानकारी दी गई। इस मौके पर मौके पर प्रधानाध्यापक मनोज सिंह, दिनेश यादव, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार, भगवान यादव, रिंकू तिवारी सहित काफी संख्या में प्रधानाध्यापकगण उपस्थित थे।