बड़हरिया प्रखण्ड के बीडीओ राजीव कुमार पर प्रखण्ड प्रमुख के प्रतिनिधि सह जदयू नेता अमीरुल्लाह सैफी समेत डेढ़ दर्जन हमलावरों ने किया जानलेवा हमला। बीडीओ गम्भीर रूप से घायल। चिकित्सकों ने सिर में गहरा चोट होने के कारण सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। घटना के लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है। इस घटना के बाद से जिले के सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी गोलबंद हो गये हैं। कई जगह से प्रखंड का कार्य ठप होने की भी सूचना आ रही है। डीएम के आदेश पर बड़हरिया थाने में प्राथमिकी दर्ज।
जिले के बड़हरिया प्रखण्ड के बीडीओ व प्रमुख के बीच किसी योजना को लेकर विवाद हुआ था। विवाद बढ़ते-बढ़ते बात हाथापाई व मारपीट तक पहुंच गई। इसके बाद प्रमुख, जेडीयू नेता सह प्रमुख के जेठ अमीरुल्लाह सैफी व प्रमुख के पति ने बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा की जमकर पिटाई कर दी। बीडीओ राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि प्रमुख के कक्ष में प्रमुख, उनके पति व जेठ ने उनके साथ गाली-गलौज की। इस दौरान प्रमुख भी वहां मौजूद थीं। जेडीयू नेता सैफी पर दरवाजा बंद कर पिटाई करने की बात कहते हुए आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग करने का आरोप लगाया। बीडीओ ने कहा कि कक्ष का दरवाजा बंद कर उसे पीटा गया। बीडीओ का कहना था कि प्रमुख योजना से संबंधित रजिस्टर मांगने के बावजूद उपलब्ध नहीं करा रही थीं। इससे विकास कार्य बाधित हो रहा था, जबकि प्रमुख का कहना है कि योजना से संबंधित रजिस्टर उपलब्ध कराने के बावजूद बीडीओ ने अपशब्द शब्दों का प्रयोग करते हुए हमला कर दिया।
क्या कहते हैं बीडीओ
डीएम महेन्द्र कुमार ने कहा कि बड़हरिया में प्रमुख व बीडीओ के बीच किसी योजना को लेकर विवाद हुआ है। इसमें मारपीट हुई, इसमें बीडीओ को चोट लगी है। उनका इलाज कराया गया है। मारपीट उचित नहीं है, मामले की जांच कराई जा रही है। नियमानुसार उचित कार्रवाई की जायेगी।