परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के हबीबपुर गांव में बुधवार की देर रात्रि करीब साढ़े आठ बजे दबंगों ने एक वृद्ध मजदूर की लाठी-डंडा से पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी। मौत के बाद गांव में दहशत का माहौल कायम हो गया। परिजनों की चीख-पुकार से गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक की पहचान गांव के तपन राम (60) के रूप में की गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। घटना के संबंध में मृतक के पुत्र हरेंद्र राम ने बताया कि पूर्व के भूमि विवाद को लेकर विगत तीन दिनों से कचड़ायुक्त पानी पॉलीथिन में भरकर दबंगों द्वारा रात्रि सोते समय बिछावन पर फेंक जा रहा था। विरोध करने पर दबंगों द्वारा मारपीट करने तथा हत्या की धमकी दी जा रही थी। इसी बीच बुधवार की रात्रि को पुन: दबंगों ने कचरायुक्त भरा पॉलीथिन एक बाइक पर सवार तीन लोग आए और तपन राम को समझकर उनके चचेरे भाई किशोर राम फेंक डाले और भाग लगे। इसी बीच तपन राम के पुत्र हरेंद्र राम एवं वीरेंद्र राम ने अपने अन्य पट्टीदारों के सहयोग से कीचड़ फेंक बाइक से भाग रहे युवकों का पीछा करते हुए शिवधारी मोड़ के समीप पकड़ लिया और उनके परिजनों के पास शिकायत करने हेतु ले गए। शिकायत करने पर उक्त तीनों युवक आगबबूला हो गए तथा गाली-गलौज तथा मारपीट करना शुरू कर दिए। इस दरम्यान हो हल्ला सुनकर तपन राम के घर के सभी सदस्य भाग खड़े हुए हुए, कारण कि गाली गलौज एवं मारपीट करने वालों की संख्या अधिक थी। बाद में दबंगों ने षड्यंत्र तथा साजिश रचकर पारंपरिक हथियारों से लैस होकर तपन राम के घर हमला बोल दिया तथा तपन राम को अकेला पाकर उनकी जमकर पिटाई कर दी तथा घर में घुसकर लूटपाट की। बीच बचाव करने पहुंची घर की लड़कियों एवं महिलाओं से बदसलूकी करते हुए मारपीट भी की। इस दौरान पिटाई से बेहोश तपन राम को आनन-फानन में परिजनों ने उसे स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां से चिकित्सकों ने इलाज के लिए सिवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सिवान सदर अस्पताल पहुंचने पर चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
बड़हरिया में मजदूर की पीट-पीटकर हत्या, दहशत का माहौल
विज्ञापन