परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शुक्रवार को प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शिवशंकर झा की अध्यक्षता में कर्मचारी चयन आयोग परीक्षा को लेकर ड्यूटी में लगे शिक्षकों के साथ बैठक हुई। बीईओ ने कहा कि परीक्षा केंद्र पर किसी भी शिक्षकों को मोबाइल लेकर और जूता पहन कर नहीं जाना है। उन्होंने कहा कि परीक्षा पांच मार्च को हाेगी।
विज्ञापन
इस दौरान सभी शिक्षकों को सुबह आठ बजे सेंटर पर पहुंच जाना होगा। नियमावली के हिसाब सभी शिक्षक एक कमरे में तीन रहेंगे। बड़हरिया प्रखंड के राजवंशी देवी कालेज में 30 वीक्षक को लगाया गया है, जबकि भी वीएमएच स्कूल बड़हरिया में 80 शिक्षकों की तैनाती की गई है। इस मौके पर शिक्षक नेता जयप्रकाश गुप्ता, शंभूनाथ यादव, रामदेव यादव, जितेंद्र कुमार, पंकज शर्मा आदि उपस्थित थे।