परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय में आए दिन जाम की समस्या से लाेगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस कारण सड़क का अतिक्रमण होना बताया जा रहा है। गुरुवार को भी बड़हरिया बाजार में बरौली, मीरगंज, तरवारा, सिवान, जामो रोड में जाम का नजारा देखने को मिला। लोग घंटों तपती धूप में जाम में फंसे रहे तथा उनके वाहन रेंगते रहे। इस कारण बाजार में खरीदारी करने तथा दूर-दराज जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना। जाम सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक रहा। जाम से निजात दिलाने में प्रशासन मौन रहा। जाम के कारण स्कूली बच्चों को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़हरिया बाजार में दुकानदारों द्वारा सड़क का अतिक्रमण करने तथा वाहन चालकों द्वारा यत्र तत्र वाहन खड़ी करने से आए दिन जाम की समस्या उत्पन्न होती रहती है।
इस संबंध में स्थानीय प्रशासन से शिकायत करने के बावजूद भी कोई समाधान नहीं किया जाता है। हालांकि महीनों पूर्व नगर पंचायत के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि नसीम अख्तर अतिक्रमण हटाने के लिए लोगों को हिदायत दी थी, लेकिन उसका भी कोई असर नहीं पड़ा। इस संबंध में अंचलाधिकारी से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सक। वहीं राजस्व पदाधिकारी राकेश आनंद ने बताया कि अतिक्रमण हटाने की कुछ प्रक्रिया है। इसके लिए स्थाानीय जनप्रतिनिधि एवं पदाधिकारी को मिलकर सड़क की मापी करानी अतिक्रमण हटाना पड़ेगाा। इस संबंध में मुखिया संघ प्रतिनिधि अध्यक्ष जीवनारायण यादव, सरपंच संघ अध्यक्ष झगरू यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि सत्येंद्र साह, सरपंच अरविंद श्रीवास्तव सहित आदि ने प्रशासन से बाजार को अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की है।