- हाई स्कूल व उत्क्रमित हाईस्कूलों में हुए सेंटअप परीक्षा में दसवीं के छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया
- दसवीं के छात्रों ने दी सेंटअप परीक्षा
- बीईओ ने की परीक्षा केन्द्र की जांच
- 01 सौ 10 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए
- 12 नवंबर से शुरू किया गया सेंटअप परीक्षा
परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के सभी हाई स्कूल व उत्क्रमित हाई स्कूलों में दसवीं सेंटअप परीक्षा के दौरान परीक्षा के अंतिम दिन प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गयी। जिससे सेंटअप परीक्षा का समापन किया गया। जिस सेंटअप परीक्षा में दसवीं के छात्र-छात्राओं ने काफी अधिक बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सदरपुर स्कूल के अंतर्गत उत्क्रमित हाई स्कूल में प्रैक्टिकल की परीक्षा ली गई। जिस परीक्षा के दौरान बच्चों को विज्ञान से प्रश्न के माध्यम से परीक्षा ली गई। जिसमें स्कूल के तमाम दसवीं कक्षा के छात्र शामिल हुए। बता दें कि सेंटअप परीक्षा का आयोजन सरकार के दिशा-निर्देश के अनुसार 12 नवंबर से शुरू किया गया था।
जिसके अंत में प्रैक्टिकल के साथ अंतिम परीक्षा ली गयी। सदरपुर स्कूल के अंतर्गत 110 छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए। सभी परीक्षा केंद्रों की जांच बीईओ शिवशंकर झा ने की। बीईओ ने बताया कि इस तरह की परीक्षा के आयोजन से परीक्षा में बैठने वाले सभी छात्रों को पैटर्न की जानकारी हो जाती है। जिससे वार्षिक परीक्षा में बच्चे बेहतर करते हैं। मौके पर शिक्षक अंचित प्रकाश रंजन, हेडमास्टर प्रदीप मंडल, ब्रजेश कुमार, जितेंद्र कुमार यादव, सरिता कुमारी, महेश प्रभात व सीमा कुमारी थीं।