परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में शनिवार को शिक्षकों को प्रोजेक्ट वेस्ट लर्निंग के तहत एकदिवसीय उन्मुखीकरण प्रशिक्षण का आयोजन दिया किया गया। प्रशिक्षण में टेक्निकल टीम ने दीक्षा एप के माध्यम से प्रधानाध्यापकों व शिक्षकों को प्रशिक्षित किया। प्रशिक्षण में शामिल शिक्षकों को मोबाइल के माध्यम से बच्चों विज्ञान संबंधित तकनीकी शिक्षा देने की जानकारी दी गई ताकि वे बच्चों को सरलता और सुलभता से शिक्षित कर सकें।
कक्षा आठ से आठ तक विज्ञान पढ़ाने वाले शिक्षकों को दीक्षा पोर्टल पर प्रभावी रूप से संचालन एवं क्रियान्वयन करने की जानकारी दी गई ताकि बच्चों में शिक्षा के प्रति आत्मविश्वास बढ़े। प्रशिक्षकों ने कहा कि इस प्रशिक्षण के माध्यम से बच्चों को शिक्षा ग्रहण करने में निखार आएगा और बच्चे बेहतर तरीका से समझ पाएंगे और उनमें सर्वांगीण विकास होगा। प्रशिक्षक के रूप में भगवान यादव, मनोज कुमार सिंह, प्रवीण कुमार, गोविंद रजक, श्यामदेव प्रसाद यादव, पंकज कुमार शर्मा, राजीव श्रीवास्तव, गोविंद रजक, गुफरान अहमद सहित आदि दर्जन शिक्षक शामिल थे। इस मौके उमेश चंद्र कुमार, जयप्रकाश गुप्ता, शंभूनाथ यादव, इंतजार अली आदि उपस्थित थे।