✍️परवेज़ अख्तर/सिवान: बड़हरिया प्रखंड के चिह्नित 32 गांवों में कालाजार दवा छिड़काव को ले कर्मियों का दल को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. प्रभात कुमार एवं स्वास्थ्य प्रबंधक महताब अनवर की देखरेख में रविवार को रवाना किया गया। कालाजार शिविर प्रभारी स्मृति रंजन वर्मा ने कहा कि कालाजार के विरुद्ध सिंथेटिक पारया थायराइड दवा का छिड़काव किया जा रहा है। इसके लिए 32 गांव चिह्नित किए गए हैं।
उन्हाेंने बताया कि सबसे पहले सदरपुर, बालापुर, महमूदपुर, दीनदयालपुर, सिसवा, बहुआरा, बड़हरिया गांव में छिड़काव किया जाएगा। जिस गांव में कालाजार के मरीज मिले हैं वहां हर हाल में दवा का छिड़काव करना है। चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि कालाजार दवा का छिड़काव 20 मार्च से नौ जून तक करने का आदेश प्राप्त है। इस मौके पर क्षेत्रीय स्वास्थ्य कर्मी सुरेंद्र कुमार यादव, सुरेंद्र कुमार वर्मा, मनोज कुमार, सुभाष प्रसाद, सहायक छिड़काव कर्मी गोल्डन कुमार आदि कर्मी उपस्थित थे।