बड़हरिया: औराई पंचायत में नल जल के कार्यों में 20 लाख का गबन का आरोप

0
aarop

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के औराई पंचायत में वार्ड सदस्यों द्वारा नल जल योजना के तहत कराए गए कार्य के दौरान वित्तीय अनियमितता बरतने का मामला प्रकाश में आया है। गुरुवार को पंचायतों में योजनाओं की जांच को पहुंचे अधिकारियों ने इसकी पड़ताल की तो मामला उजागर हुअ। आरोप लगाया गया है कि दो वार्ड सदस्यों ने मिलकर करीब 10 लाख रुपये का गबन कर लिया है और राशि का उठाव करने के बाद भी कार्य को अपूर्ण रखा है। इस संबंध में औराई पंचायत के पंचायत सचिव अशोक कुमार राय ने नामजद प्राथमिकी दर्ज करने के लिए बड़हरिया थाना में आवेदन दिया है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अशोक कुमार राय द्वारा दिए गए आवेदन में किया बताया गया है कि औराई पंचायत के वार्ड नंबर चार के तत्कालीन वार्ड सदस्य तेतरी देवी द्वारा अपने वार्ड सचिव ओसिहर यादव की मदद से 13 लाख 19 हजार 600 रुपये की निकासी कर ली गई है, लेकिन जल नल योजना का कार्य नहीं कराया गया। इसके बाद वार्ड नंबर छह में 16 लाख नौ हजार 300 की राशि नल जल योजना के लिए आई थी। इसमें से छह लाख 62 हजार 100 रुपये की निकासी कर ली गई है और कार्य नहीं कराया गया। मामले में प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रणव कुमार गिरि ने मामले में प्राथमिकी कराने का निर्देश दिया है। थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है। प्राथमिकी कर अनुसंधान शुरू किया जाएगा और संबंधित लोगों को पर कार्रवाई की जाएगी।