परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के मध्य विद्यालय सदरपुर में शनिवार को मिशन इंद्रधनुष के तीसरे राउंड में ब्लाक मोबिलाइजर कोआर्डिनेटर फैसल (यूनिसेफ) के नेतृत्व में विशेष अभियान के तहत रैली निकाल बच्चों को टीकाकरण के लिए जागरूक किया गया। फैसल ने बताया कि जो बच्चे बीसीजी ओपीवी पेंटा और विभिन्न प्रकार के टीका से वंचित रह गए हैं या किसी कारणवश छूट गए हैं वे अवश्य टीका ले लें।
रैली के माध्यम से टीक से वंचित होने वाली होनेवाली बीमारियों व कुप्रभावों की जानकारी दी गई। फैसल ने बताया कि यह टीकाकरण जन्म से लेकर पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए हैं। उन्होंने बताया कि टीकाकरण 27 नवंबर से दो दिसंबर तक चलेगा। इसमें बचे हुए बच्चे को टीकाकरण लेना अति आवश्यक है। यह टीका बीमारियों से बचाता है। इस मौके पर मजिस्टर सिंह, प्रधानाध्यापक प्रदीप कुमार मंडल, बृजेश प्रसाद सहित अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे।