परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना परिसर में गुरुवार को थानाध्यक्ष पंकज कुमार की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा व दशहरा को ले शांति समिति की बैठक हुई। इस दौरान बीडीओ प्रणव कुमार गिरि ने पूजा समिति तथा शांति समिति के सदस्यों को दुर्गा पूजा को आपसी सौहार्दपूर्ण माहौल में मनाने का निर्देश दिया। थानध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि दुर्गा पूजा आपसी भाईचारा एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। अफवाहों से बचे। पूजा के दौरान शांति भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस शरारती तत्वों पर नजर रखा जाएगा।
हर चौक-चौराहे पर मजिस्ट्रेट के रूप में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। हर चौक-चौराहे पर लाइट की व्यवस्था की जाएगी जिससे निगरानी करने में सहूलियत मिलेगी। साथ ही पदाधिकारियों ने पूजा पंडाल रखने वालों को अनुज्ञप्ति लेना आवश्यक बताया। साथ ही पूजा पंडाल के समीप प्रकाश की व्यवस्था, अग्निशमन की व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया। बैठक में अंचलाधिकारी अनिल कुमार श्रीवास्तव, एसआइ ज्ञानप्रकाश, एएसआइ एके गहलोत, जैनेंद्र कुमार मंडल, सुनील चंद्रवंशी, दामोदर जायसवाल, रिंकु तिवारी आदि उपस्थित थे।