परवेज़ अख्तर/सीवान:- रविवार की तड़के जिले के बड़हरिया थाना चौक पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया की जब एक पान दुकानदार की मौत करंट लगने से हो गयी।घटना उस समय घटी की जब दुकानदार अपनी दुकान खोल रहा था।उधर दुकानदार की मौत से बाजार के सभी लोग मर्माहत है तथा उसके परिजनों पर दुःखो का पहाड़ टूट पड़ा है।परिजनों के चीत्कार से उपस्थित लोग भी अपनी -अपनी आंसू को नही रोक पा रहे है।घटना के सम्बंध में प्राप्त विवरण के मुताबिक जिले के बड़हरिया थाना चौक निवासी गिरजय चौरसिया के पुत्र दीपक चौरसिया जो आये दिन की भांति रविवार की तड़के अपनी पान का दूकान खोल रहा था की तभी घरेलू बिजली सप्लाई वाली कटा-फटा तार उसके शरीर से स्पर्श हो गया।जिससे दीपक बेहोस होकर गिर पड़ा।बाद में लोगों ने आनन-फानन में इलाज हेतु उसे स्थानीय सरकारी अस्पताल में ले गये जहाँ चिकित्सकों ने उसकी हालत को नाजुक देखते हुए बेहतर इलाज के लिए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहाँ रास्ते में ही दीपक ने दम तोड़ दिया।उधर दीपक के मौत के बाद उसके परिजनों ने कोई भी लिखित शिकायत स्थानिये थाना में दर्ज नही करवाई जिसके चलते आगे की कोई भी क़ानूनी कारवाई पुलिस द्वारा नही की जा सकी।वही दीपक की मौत की खबर पाकर आस-पास के लोगों व उसके रिस्तेदारों का एक जमघट उसके दरवाजे पर लगा हुआ है।लोग शोकाकुल परिजनों को संतावना देने में लगे हुए है।
बड़हरिया में करंट लगने से पान दुकानदार की मौत, परिजनों में मातम
विज्ञापन