परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के तेतहली पंचायत के धनांव में शुक्रवार को पंचायत राज पदाधिकारी सूरज कुमार की अध्यक्षता में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणों की बैठक हुई। बैठक में स्वच्छ भारत मिशन( ग्रामीण) फेज -2 अंतर्गत कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणाें को जागरूक किया गया।
विज्ञापन
पंचायती राज पदाधिकारी ने बताया कि पंचायत के सभी गांव स्वच्छ और सुंदर हो इसके लिए सभी जनमानस का सहयोग जरूरी है। जो भी गांव से कचरा निकलता है उसकी उचित जगह पर रखकर कचरा का उचित निपटान होना चाहिए, तभी गांव से लेकर पंचायत स्वच्छ होगा और सभी लोग बीमारी से बचेंगे और स्वस्थ रहेंगे। इस मौके पर प्रखंड स्वच्छता समन्वयक राजनारायण महतो, कार्यपालक सहायक चित्रांश कुमार सहित पंचायत के मुखिया व काफी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।