परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के जी. बी. नगर थाना क्षेत्र के भलुआड़ा पंचायत के भगवानपुर गांव में एक 40 वर्षीय व्यक्ति का शव उसके बथान से लगभग 20 मीटर की दूरी पर स्थित कुएं से बरामद किया गया। इस घटना से क्षेत्र में सनसनी फैल गई तथा तरह-तरह की अटकलों का बाजार गर्म हो गया। मृतक की शिनाख्त गांव के ही तारणी सिंह के 40 वर्षीय पुत्र गुड्डू सिंह के रूप में हुई। मृतक गुड्डू सिंह बड़हरिया प्रखंड के पूर्व प्रमुख श्रीकृष्ण सिंह का रिश्ते में भतीजा बताया जा रहा है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने कुएं से शव को बाहर निकाल कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुड्डू सिंह अपनी पत्नी मीरा देवी एवं पुत्र प्रियांशु कुमार के साथ एक पखवारा पूर्व अपने पुत्र का नामांकन कराने के लिए भोपाल गया हुआ था और भोपाल में अपनी पत्नी और पुत्र को छोड़ अचानक किसी काम से एक सप्ताह पूर्व वहां से घर के लिए चला लेकिन वह घर पर नहीं पहुंचा। इस बात की जानकारी जब उसकी पत्नी मीरा देवी ने भगवानपुर गांव में अपने परिजनों को दी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल सका। परिजनों का कहना है कि उसे दो दिन पूर्व अहिरनी गांव के दलित बस्ती में देखा गया था। उसके बाद परिजनों ने अहिरनी गांव में उसकी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। इसी बीच मंलगवार की सुबह कुएं के पास गोबर फेंक रही महिलाओं को बदबू आई तो उन्होंने कुएं में एक व्यक्ति का शव देखा। इसके बाद शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग वहां एकत्रित हो गए। बाद में उसके परिजनों ने मृतक के कपड़े देख शव की पहचान की और इसकी सूचना परिजनों ने जीबी नगर थाने को दी। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष ललन कुमार दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से मृत गुड्डू के शव को कुएं से बाहर निकाला तथा पंचनामा के आधार पर पोस्टमार्टम की प्रक्रिया के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस मामले में थानाध्यक्ष ललन कुमार ने बताया कि लिखित आवेदन नहीं दिया गया है, लेकिन परिजनों द्वारा मौखिक रूप से बताया गया है कि भूमि विवाद में गुड्डू की हत्या हुई है। आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
बड़हरिया पूर्व प्रमुख के भतीजे का शव कुएं से बरामद
विज्ञापन