बड़हरिया: वर्ग संचालन के क्रम में शिक्षिका हुई बेहोश

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया प्रखंड के पहाड़पर स्थित मध्य विद्यालय में सोमवार को कक्षा संचालन के दौरान एक शिक्षिका बेहोश होकर गिर पड़ी। इस दौरान विद्यालय में अफरातफरी मच गई। शिक्षकों के सहयोग से शिक्षिका का इलाज एक निजी अस्पताल में कराया गया। प्रधानाध्यापक राजाराम मांझी ने बताया कि शिक्षिका सरिता कुमारी कक्षा सात में पढ़ा रही थी। इस दौरान उनके शरीर में अचानक कंपन होने लगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बच्चों की सूचना पर जब तक अन्य शिक्षक वहां पहुंचते तब तक वह बेहोश होकर गिर पड़ी। उन्हें इलाज के लिए एक निजी अस्पताल पहुंचाया गया। इस मौके पर शिक्षक बृजेश कुमार, अनिल कुमार मांझी, विनोद कुमार, शिक्षिका अमिता कुमारी, रंजू कुमारी, यासमीन खातून आदि उपस्थित थे। इस संबंध में शिक्षक नेता महेश कुमार प्रभात, जयप्रकाश गुप्ता, निर्झर कुमार, संतोष पंडित सहित दर्जनों शिक्षक ठंड को देखते हुए विद्यालय संचालन के समय सारणी में परिवर्तन की मांग प्रशासन से की है।