ग्रामीण क्षेत्रों में हुई झमाझम बारिश ने दिलाई गर्मी से राहत

0

बारिश से मौसम हुआ सुहावना

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

परवेज़ अख्तर/सिवान :- जिले के विभिन्न प्रखंडों में सोमवार की दोपहर बाद हल्की बूंदाबांदी ने लोगों को पिछले 10 दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से राहत देने का काम किया। शहर में देर शाम तक बारिश नहीं हुई, लेकिन दोपहर बाद आसमान में काले बादलों ने अंधेरा होने तक अपना डेरा जमाए रखा था। इस कारण शहर में लोगों ने राहत की सांस ली। ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश नहीं होने से धान की फसल की सिचाई को चितित किसानों के चेहरे पर मुस्कान दिखने को मिली। इधर, मौसम विभाग ने बिहार के दो जिले के लिए अलर्ट जारी किया है। इनमें छपरा और सिवान शामिल हैं।

बारिश के साथ वज्रपात की संभावना व्यक्त की गई है। लोगों को बारिश के दौरान घर से बाहर नहीं निकलने की सलाह दी गई है। ताकि वज्रपात की चपेट में आने से लोग बच सकें और हानि की संभावना कम रहे। इस समय धान की फसल के लिए पानी की अत्यंत जरूरत है। क्योंकि धान में अब बाली आने लगी है। इस समय पानी की कमी होगी तो दाने पुष्ट नहीं होंगे। ऊपरी खेतों में कई जगह किसान निजी पंपसेट से सिचाई भी शुरू कर दिए थे। क्योंकि निचले इलाकों में धान की फसल बर्बाद हो ही गई। ऊपरी खेतों में लगी फसल नहीं बच पाई तो बहुत परेशानी हो जाएगी। वहीं आसमान में बादलों के आने से जिले के तापमान में भी दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली।