तेज बारिश और ओले पड़ने से खेतों में लगी गेहूं की फसल बर्बाद

0
gehu ka fasal

मौसम ने तोड़ी किसानों की कमर

परवेज अख्तर/सीवान :- नौतन में रविवार सुबह तेज आंधी एवं ओलावृष्टि ने खेतों में लगी गेहूं एवं अन्य फसलों को भारी क्षति पहुंचाने के साथ गेहूं की कटनी एवं दवनी पर भी ब्रेक लगा दिया है । बता दें कि आज रविवार सुबह 4 बजे से दो घंटो तक लगातार बारिश ने सभी तरह की फसल के नुकसान के अलावा सड़कों पर भी जलजमाव की स्थिति उत्पन्न कर दी है । इन दिनों की बारिश के बाद अन्नदाताओं के माथे पर सिकन बढ़ गया है । तूफानी हवाओं के चलने के आम और लीची की फसल को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

असमय बारिश होने से गेहूं की कटनी का कार्य बाधित हो गया है । रविवार को तेज हवा व गरज के साथ हुई, बारिश होने से सैकड़ों किसानों का गेहूं का बोझ भींग गया। मौसम के मिजाज को देखकर किसानों के माथे पर चिंता की लकीरें दिखाई दे रही हैं। आपको बताते चले कि एक तो लॉकडाउन की वजह से पहले से ही किसान काफी हताश व परेशान हैं । इसी बीच हो रही बारिश ने किसानों की चिंता को और बढ़ा दिया है। किसान किसी तरह जल्दी-जल्दी फसल की कटाई करने की तैयारी में लगे थे कि उसी बीच बेमौसम बारिश ने उनके किए कराए पर पानी फेर दिया ।

गेहूं भीगने से कटनी चार-पांच दिन बाद ही संभव हो पाएगी। गौरतलब है कि नौतन के किसानों को इन दिनों लगातार हो रही बारिश ने किसानों की कमर तोड़ दी है। पहले सुखाड़ फिर अतिवृष्टि का सामना कर खेती करने वाले किसान अब तेज आंधी और तेज बारिश होने से गेंहू की फसल को काट नहीं पा रहे हैं।