बड़हरिया: तिलक समारोह में जा रहे युवक की हादसे में मौत

0
Dead Body
  • पटना के गांधी मैदान के समीप युवक ने दम तोड़ दिया
  • गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया था

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र के बड़हरिया-मीरगंज मुख्यमार्ग पर बुधवार की रात लकड़ी दरगाह बाजार के पूरब दो बाइक के आमने-सामने भिडंत में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक गोपालगंज जिला के मीरगंज थाना क्षेत्र के हरखौली निवासी अमीर हसन के पुत्र 18 वर्षीय इमाम हुसैन है। वह बाइक से अपने चचेरे भाई आफताब आलम के साथ एक तिलक समारोह में शामिल होने जा रहा था। इसी दौरान बाइक पर सवार लकड़ी दरगाह के दो युवक नन्दलाल शर्मा का पुत्र धनंजय कुमार व शम्भू चौधरी का पुत्र शत्रुध्न प्रसाद सामने से जोरदार टक्कर मारते हुए फरार हो गए। हादसे में बाइक पर सवार दोनों युवक इमाम हुसैन व आफताब आलम गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों की मदद से इमाम हुसैन को सदर अस्पताल पहुंचाया गया। जहां से गंभीर स्थिति देख पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। पीएमसीएच ले जाने के दौरान रास्ते में पटना के गांधी मैदान के समीप युवक ने दम तोड़ दिया। इधर, पुलिस ने दोनों बाइक जब्त कर लिया है। पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने सदर अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के हवाले कर दिया गया। मृतक का पिता विदेश में नौकरी करता हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मां ने थाने में दर्ज कराई एफआईआर

मृतक इमाम हुसैन के मां वहैदा खातून ने स्थानीय थाने में आवेदन देकर लकड़ी दरगाह के नन्दलाल शर्मा के पुत्र धनंजय कुमार व शम्भू चौधरी के पुत्र धत्रुध्न प्रसाद को आरोपित किया है। मृतक के मां ने अपने दिए आवेदन में कहा है कि मेरा पुत्र इमाम हुसैन अपने चचरे भाई आफताब के साथ बाइक से तिलक में जा रहा था। तभी एक बाइक पर सवार दोनों युवकों ने जोर से ठोकर मार दी जिससे वह घायल हो गया। इलाज के दौरान ले जाने के क्रम में मौत हो गई। थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने बताया कि मृतक की मां ने आवेदन दिया है। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।