परवेज अख्तर/सिवान : साइबर ठगों ने सेना के एक जवान व उसकी मां के ज्वाइंट एकाउंट से 2.21 लाख रुपये उड़ा लिए हैं। ठगी की शिकार हुई भगवानपुर हाट थानाक्षेत्र के सागर सुल्तानपुर निवासी मनबोध राय की पत्नी मंजू देवी ने मामले को लेकर बसंतपुर थाने में आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराई है। उसने आरोप लगाया है कि श्रीनगर के कुपवाड़ा में सेना में तैनात पुत्र विजय कुमार व मेरा ज्वाइंट एकाउंट बसंतपुर के स्टेट बैंक में है। मेरे बेटे ने गूगल पर सर्च कर फ्लिपकार्ट के कस्टमर केअर का नंबर निकाला। उसने उक्त नंबर पर कॉल कर कहा कि मेरा आर्डर क्यों नहीं शो कर रहा है। उधर से सामान मौजूद नहीं होने का हवाला दे कहा गया कि आप पैसे रिफंड करा सकते हैं।
तब पुत्र ने पैसे रिफंड करने को कहा तो उधर से बुकिंग की पूरी जानकारी लेने के बाद मोबाइल पर एक लिंक भेजने की बात कह लॉगइन करने को कहा गया। लिंक आने के बाद लॉगइन करने पर यूजर आइडी व पासवर्ड डालने का ऑप्शन आया। उधर से पासवर्ड डालने के बाद बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल पर आने वाले एक एक्टिवेशन कोड को भेजने की बात कही गई। पुत्र ने पासवर्ड डाला व रजिस्ट्रर्ड मोबाइल पर आए कोड को मैंने बता दिया। उसके बाद 2 मार्च को छह बार में दो लाख 21 हजार 997 रुपये की निकासी कर ली गई। दर्ज प्राथमिकी में बार-बार ओटीपी मांग कर पैसे की निकासी करने की बात कही गई है। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।