परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाने की टीम ने रविवार की शाम सेंदुरखा स्थित वीरेंद्र पांडेय के मुर्गी फार्म के समीप से 293 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया। थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि सेंदुरखा गांव में वीरेंद्र पांडेय के मुर्गी फार्म के समीप शराब बिक्री की जा रही है।
विज्ञापन
तभी वहां छापेमारी की गई। पुलिस आने के पूर्व शराब तस्कर शराब छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने उक्त स्थल ने 293 लीटर शराब बरामद की है। इस मामले में सेंदुरखा पांडे टोला निवासी वीरेंद्र पांडेय, जगतपुर महुआरी निवासी मुन्ना सिंह, जगतपुर आनंद टोला निवासी कुंदन दुबे को आरोपित किया गया है।