बसंतपुर: न्याय में विलंब होने से नाराज ग्रामीण आवास कर्मियों ने दिया धरना

0
dharna

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड के सभी ग्रामीण आवास कर्मियों ने संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में अपनी मांगों को लेकर धरना दिया तथा नारेबाजी की। इस कारण कार्यालय का कार्य बाधित हुआ। धरना के दौरान सभी ग्रामीण विकास पर्यवेक्षक राकेश कुमार के साथ एक मार्च को बैजू बरहोग के वार्ड आठ में जांच के दौरान हुई घटना के विरुद्ध आक्रोश व्यक्त करते हुए दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की गई। इस दौरान कर्मियों ने मांगों से संबंधित ज्ञापन बीडीओ को सौंपा। कर्मियों का कहना था कि 24 घंटे में आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो जिला मुख्यालय में धरना दिया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस मौके पर राजन कुमार गुप्ता, दिनेश कुमार, प्रदीप कुमार, बबलू कुमार, राकेश कुमार, यशवंत कुमार, रोजदीन अहमद, आनंद कुमार, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे। ज्ञात हो कि पर्यवेक्षक राकेश कुमार के साथ एक मार्च को बैजू बरहोगा वार्ड संख्या संख्या आठ में प्रधान मंत्री आवास योजना की जांच के दौरान लाभार्थी के परिवार के सदस्यों द्वारा बंधक बना मारपीट की गई थी। मारपीट की सूचना मिलने पर मुखिया विजय कुमार सिंह ने वहां पहुंच उन्हें मुक्त कराकर प्रखंड में पहुंचाया था। इस मामले में पीड़ित द्वारा प्राथमिकी कराने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे नाराज तथा आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को ले ग्रामीण आवास कर्मियों ने प्रखंड मुख्यालय में धरना दिया।