परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड के खोरीपाकड़ स्थित डुगुड़िया बाबा समाधि स्थल स्थित उनकी पुण्यतिथि पर 24 घंटे का अष्टयाम एवं भंडारे का आयोजन किया गया। इस अवसर पर काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने डुगुरिया बाबा की पूजा अर्चना कर प्रसाद ग्रहण किया। मौके पर दूर-दूर से साधु संतों की टोली शामिल थी। इसके पूर्व गुरुवार से यहां 24 घंटे का अखंड अष्टयाम का आयोजन किया गया।
अष्टयाम के समापन के बाद शुक्रवार को रामविवाह व भजन-कीर्तन कार्यक्रम आयोजित किया गया। मौके पर विधायक देवेशकांत सिंह, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, मुखिया छोटेलाल चौधरी, कैलाशपति शुक्ला आदि समेत काफी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे। ग्रामीणों के अनुसार डुगुरिया बाबा महान संत थे जो यहां काफी दिनों से रहते थे। उनके शरीर त्यागने के बाद उनकी समाधि बनाई गई थी जहां प्रतिवर्ष उनकी समाधि पर पुण्यतिथि मनाई जाती है तथा अष्टयाम एवं भंडारे का आयोजन किया जाता है।