बसंतपुर: कालाजार व डेंगू से बचाव को किया गया जागरूक

0
dengu

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बुधवार की शाम बीडीओ रज्जन लाल निगम, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रविरंजन, प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, आरती कुमारी द्वारा कालाजार छिड़काव तथा डेंगू से बचाव के लिए डोर टू डोर जाकर लोगों को इससे बचाव के लिए जागरूक किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी द्वारा साफ सफाई और जलजमाव को दूर करने की जानकारी दी गई। कालाजार तथा डेंगू से ग्रसित लोगों को जल्द सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजने या लाने को कहा गया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

चिकित्सा पदाधिकारी ने कहा कि यहां स्वास्थ्य केंद्र में मुफ्त में जांच तथा दवा उपलब्ध कराई जाएगी। कुष्ठ रोगी खोजी अभियान को भी शुरू कर दिया गया है। आशा कार्यकर्ताओं को इसकी पहचान कर स्वास्थ्य केंद्र से संपर्क कराने को कहा गया। इस मौके पर उपेंद्र कुमार सिंह, शैलेश सिंह, एएनएम अंजू कुमारी, फुलमनी ब्राउज, रेणु देवी, पुष्पा कुमारी, रुबी कुमारी, सरफराज अहमद, विभा कुमारी, फूलमाला सिन्हा आदि मौजूद थीं।