परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड विकास पदाधिकारी रज्जन लाल निगम ने शनिवार को सूर्यपुरा पंचायत भवन का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान कार्यालय बंद पाया गया। पता चला कि पंचायत सचिव को दो पंचायतों के पदभार मिलने के कारण वे कुमकुमपुर पंचायत में थे तथा कार्यालय की चाबी विकास मित्रा को दी गई थी। बीडीओ के पहुंचने तक विकास मित्र भी अनुपस्थित थे। कृषि समन्वयक सुनील सिंह, लेखापाल अशोक कुमार, तकनीकी सहायक चंदन कुमार, पंचायत रोजगार सेवक गौरव कुमार, किसान सलाहकार सुरेंद्र राम, कार्यपालक सहायक सुनील कुमार, आवास सहायक मनोज कुमार, विकास मित्र सीमा कुमारी अनुपस्थित थीं।
इस दौरान ग्राम कचहरी सचिव से चाबी मांग कर पंचायत भवन खोला गया, जो किसी भी परिस्थिति में उचित नहीं। बीडीओ ने कहा कि अनुपस्थित सभी कर्मियों से स्पष्टीकरण की मांग की जा रही है तथा उनका एक दिन का वेतन लंबित किया जा रहा है। इसके बाद बीडीओ ने सख्त निर्देश दिया गया कि सभी कर्मी ससमय पंचायत भवन कार्यालय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें। निरीक्षण के दौरान पंचायत भवन में कार्यरत कर्मियों में हड़कंप देखा गया।