बसंतपुर: कोविड संक्रमण के रोकथाम के लिए चलाया अभियान

0
  • भीड़-भाड़ वाले जगहों पर चला मास्क चेकिंग अभियान
  • पीएचसी में कोरोना संक्रमण जांच के लिए खोले गए कैंप

परवेज अख्तर/सिवान: कोरोना संक्रमण का नया वैरीअंट तेजी से फैल रहा है। इससे बहुत लोग संक्रमित हो रहे हैं। नए वैरीअंट के प्रभाव को रोकने के लिए प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग द्वारा पूरी तत्परता से अभियान चलाया जा रहा है। प्रखंड के पीएचसी में लोगों की कोरोना वायरस टेस्टिंग कैंप खोले गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोगों को होम आइसोलेशन में रखा जा रहा है। उन्हें संक्रमण से उबरने के लिए तत्काल आवश्यक मेडिसिन दी जा रही है। इतना ही नहीं प्रशासन द्वारा मुख्य आवागमन वाले क्षेत्र व भीड़-भाड़ वाले जगहों पर मास्क चेकिंग अभियान भी चलाया जा रहा है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संक्रमित लोगों को दी जा रही मेडिसिन किट

कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग द्वारा ज्यादा संख्या लोगों को कोविड-19 कीट दी जा रही है। जांच के बाद रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर लोगों को होम आइसोलेट करते हुए उन्हें आवश्यक मेडिसिन किट उपलब्ध कराई जा रही है। स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद ने बताया कि एंटीजन जांच के दौरान पॉजिटिव पाए जाने पर तत्काल मेडिसिन कीट दी जाती है। साथ ही उन्हें होम आइसोलेट किया जाता है।

15 से 18 आयु वर्ग के बच्चों को दिया गया वैक्सीन

बसंतपुर स्थानीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बुधवार को 15 से 18 आयु वर्ग के 102 बच्चों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कुमार रवि रंजन ने टीकाकरण का जायजा लिया। मौके पर विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर पांडेय व स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद थे।