- बच्चों ने ऑफलाइन क्लास को ऑनलाइन से बताया बेहतर
- सामाजिक दूरी के बीच विद्यालय में पढ़ाई कर बच्चे हैं संतुष्ट
परवेज़ अख्तर/सिवान:
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए बंद किये गए मध्य विद्यालयों में तकरीबन ग्यारह माह बाद सोमवार से शुरू हुए पठन-पाठन से बच्चों के चेहरे खिल उठे है. हालांकि पिछले दिनों दूरदर्शन पर ऑनलाइन क्लास की भी व्यवस्था की गई थी. अब विद्यालय के खुलने से बच्चे बड़े ही उत्साह के साथ अपने-अपने विद्यालयों में ससमय पहुंच पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करते देखे जा रहें है. बुधवार को अपने समयानुसार मुख्यालय का आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय खुला. विद्यालय में कार्यरत शिक्षक व छात्र-छात्राएं चेतना-सत्र में इक्कठे हुए. आज विद्यालय में नामांकित 850 बच्चों में से 410 बच्चों की उपस्थिति पाई गई.
चेतना-सत्र की समाप्ति के उपरांत बच्चे वर्ग में सामाजिक दूरी का अनुपालन कर एक बेंच पर दो की संख्या में बैठे. विद्यालय के वर्ग आठ क में दोपहर के लगभग ढाई बजे खुद विद्यालय के प्राचार्य बच्चो को पढ़ा रहे थे. बच्चों से ऑनलाइन क्लास में हो रही पढ़ाई व विद्यायल में हो रहे रियल क्लास (ऑफलाइन) की पढ़ाई के बारे में पूछा गया तो कुछ बच्चों ने ऑफलाइन क्लास को बेहतर व सुगम बताया. वहीं कुछ बच्चों ने सुविधा के अभाव में ऑनलाइन क्लास नही कर पाने की बात भी बताई. प्रधानाध्यापक वशिष्ठ प्रसाद ने बताया की विद्यालय में जारी गाइडलाइन के तहत पढ़ाई शुरू की गई है. विद्यालय में 50 फीसदी बच्चों की उपस्थिति के बीच ही पढ़ाई करानी है. इसके लिए ऑड-इवन की व्यवस्था शुरू की जाएगी.