परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड में रविवार को हुई झमाझम वर्षा ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दिलाई, वहीं जगह-जगह जलजमाव व कीचड़ होने से बसंतपुर बाजार की नारकीय स्थिति हो गई। बाजार के सब्जी मंडी, थाना रोड, एनएच 227 ए पर गांधी आश्रम से मिनर्वा मोड़ तक सड़क पर जलजमाव व कीचड़ से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। वहीं दुकानदारों द्वारा सड़े गले फेंके गए सब्जी व फलों के अवशेष से बदबू आने लोगों को और परेशानी का सामना करना पड़ा। सबसे खराब स्थिति महाराजगंज रोड की रही।
जहां जल निकासी नहीं होंने से सड़क पर पानी जमा हो जाने से इस रास्ते से गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इसके अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, उप डाकघर, निबंधन कार्यालय आदि जगहों पर जल जमाव परेशानियों का सबब बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर वर्षा से किसानों के चेहरे खुशी से खिले उठे। उनके पीले पड़ रहे मक्का एवं धान के बिचड़े में जान आने से उन्हें काफी राहत मिली।