✍️परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर सिविल सर्जन अनिल कुमार भट्ट ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया तथा कर्मियों का आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सीएस ने सबसे पहले उपस्थिति पंजी, रोस्टर आदि का निरीक्षण किया। तत्पश्चात ओपीडी, दवा वितरण काउंटर, रजिस्ट्रेशन काउंटर, प्रसव कक्ष, साफ-सफाई आदि का जायजा लिया। उन्होंने कोरोना जांच को देखा तथा इसमें तेजी लाने की बात कही। कर्मियों ने सप्ताह में तीन दिन मरीजों का एक्सरे करने की जानकारी दी।
निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन के उपस्थित नहीं होने पर सीएस ने इसका कारण पूछा। वहीं कर्मियों ने बताया कि प्रभारी की मां की तबियत खराब रहने के कारण इलाज कराने के लिए दिल्ली गए हैं। इसपर सीएस ने आवेदन की मांग की। वहीं प्रधान लिपिक ने अवकाश का आवेदन सीएस के समक्ष प्रस्तुत किया। इसके अलावा सीएस ने मलेरिया विभाग का जायजा लिया। इस मौके डा. कुमारी मेनका, साकेत कुमार पांडेय, अवनीश कुमार, चंदन कुमार, रेमी फर्नांडीस, सरफराज अहमद, मुस्ताक अली, ललन कुमार आदि मौजूद थे।