बसंतपुर: लूट के विरोध में सीएसपी संचालकों ने जताया विरोध जताया

0
virodh
  • अपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है, नए पुलिस कप्तान के लिए भी चिंता का विषय है
  • दो घंटे तक सभी ने सीएसपी का संचालन बंद रखा
  • बड़ी वारदात से संचालक काफी डरे व सहमे हुए हैं
  • 01 माह के अंदर दो घटनाओं से सहमे संचालक
  • 05 दिसंबर को थाना क्षेत्र के रामपुर में हुई थी लूट

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड में लगातार हो रही लूटपाट की घटनाओं को लेकर स्टेट बैंक के सीएसपी संचालकों ने मंगलवार को विरोध जताया। आक्रोशित संचालकों का कहना है कि बैंक से मोटी रकम ले जाने के बाद पुलिस प्रशासन द्वारा कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई जाती है और न हीं बैंक से भी किसी प्रकार की कोई सुरक्षा दी जाती है। फलस्वरुप लूटपाट की घटनाएं हो रही हैं। 5 दिसंबर को थाना क्षेत्र के रामपुर में मदारपुर के स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक रितेश कुमार सिंह से बेखौफ अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा चार लाख दो हजार रुपये लूट लिया। उनका कहना है कि अभी इस घटना का उद्भेदन भी नहीं हुआ तब तक सोमवार को दिनदहाड़े बेखौफ अपराधियों ने बरहोगा चिमनी के पास मुख्य सड़क पर पांच लाख अस्सी हजार रुपए सोहिलपट्टी के स्टेट बैंक के सीएसपी संचालक जयनिवास तिवारी से पिस्टल के बल पर लूट लिया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

कहना है कि एक माह के अंदर दो बड़ी वारदात से सीएसपी संचालक काफी डरे व सहमे हुए हैं। अपराधिक घटनाओं को रोकना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है। नए पुलिस कप्तान शैलेश कुमार सिन्हा के लिए भी चिंता का विषय है। इस घटना को लेकर आसपास के क्षेत्र में भी दहशत का माहौल है। सीएसपी संचालकों ने मंगलवार को दो घंटे तक अपना संचालन बंद रखा। जबकि सोमवार को भी दोपहर बाद सीएसपी द्वारा संचालन बंद देखा गया। विरोध जताने वालों में शहरकोला से पप्पू कुमार, आनंद कुमार, सोहिलपट्टी से उदय शंकर उपाध्याय, जय निवास तिवारी, मदारपुर से रितेश कुमार सिंह, बसंतपुर से अमित कुमार, मुन्ना कुमार, पिंटू कुमार, जितेंद्र कुमार, नौशाद आलम, रुस्तम आलम, राहुल कुमार, अर्जुन कुमार व गोपालपुर से सोनल कुमार थे।