बसंतपुर: साइबर ठगों ने महिला के खाते से उड़ाए साढ़े चार लाख रुपये

0
cyber crime

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर मुख्यालय के उप डाकघर की एक महिला उपभोक्ता साइबर ठगी की शिकार हो गई है. साइबर ठगों ने महिला के खाते से कई ट्रांजेक्शन कर चार लाख पच्चास हजार नौ सौ अठ्ठासी रुपये उड़ा लिए व इसकी भनक तक पीड़ित महिला को लगने नहीं दी. पीड़ित महिला लकड़ी नबीगंज ओपी के अखिलेश उपाध्याय की पत्नी रिंकी देवी बताई जाती है. पीड़ित महिला ने मामले में गुरुवार को बसंतपुर थाना में कांड संख्या 278/ 21 दर्ज कराई है. बयान में कहा है की मेरा मुख्यालय के उप डाकघर में बचत खाता संख्या 010000933585 व इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक सीवान में खाता संख्या 010010314569 है, जो एक-दूसरे से लिंक है. उप डाकघर के खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल 9801157347 पर 4 जुलाई को तीन लाख की निकासी का मैसेज आने पर एकाउंट चेक कराया तो होश उड़ गए.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

घटना की जानकारी परिजनों को देते हुए अगले दिन ही सीवान पोस्ट ऑफिस पहुंच एकाउंट का स्टेटमेंट निकलवाया तो पता चला की मेरे खाते से यूपीआई ट्रांजेक्शन कर दो हजार रुपये, एक रुपया व एक लाख सैंतालीस हजार नौ सौ बासठ रुपये की निकासी कर खाता संख्या 041310009652 में 29 जून को भेजी गई है. पुनः 30 जून को उसी खाते में एक लाख इक्यावन हजार व एक जुलाई को खाता संख्या 009210002134 में डेढ़ लाख रुपये मेरे खाते से ट्रांसफर किये गए है. स्टेटमेंट से पता चला की मेरे इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के खाता में रजिस्टर्ड कराये गए मोबाइल 6207827848 को हटा कर दूसरा मोबाइल 7390044360 को रजिस्टर्ड कर दिया गया है. जो मेरा मोबाइल नहीं है. पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर उपरोक्त दो खातों के धारकों की पहचान करने में जुटी है.