बसंतपुर: टास्क फोर्स की बैठक में मिशन इंद्रधनुष की सफलता पर चर्चा

0

✍️परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा. कुमार रवि रंजन की अध्यक्षता में टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक में सघन मिशन इंद्रधनुष के सफल क्रियान्वयन पर चर्चा की गई। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि सरकार द्वारा इस कार्यक्रम को दिसंबर माह तक समाप्त करने का लक्ष्य रखा गया है। यह कार्यक्रम सात अगस्त से 12 अगस्त, 11 सितंबर से 16 सितंबर, 9 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक चलाया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसमें सभी गर्भवती महिलाओं, जिनको टीडी का टीक नहीं लगा हो, उसको टीडी का टीका, आयरन तथा कैल्सियम के साथ-साथ जांच भी मुफ्त में किया किया। साथ ही जन्म से पांच वर्ष तक के सभी बच्चों को सभी 12 तरह के होनेवाले बीमारियों से बंचाने के लिए सभी टीके लगाए जाएंगे। इसमें जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ताओं से भी सहयोग अपेक्षित है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख कन्हैया यादव, उप प्रमुख प्रतिनिधि मेघनाथ पासवान, आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका पिंकी कुमारी आदि उपस्थित थीं।