परवेज अख्तर/सिवान: जिला एमडीएम पदाधिकारी पूनम चौधरी ने शुक्रवार को विभिन्न विद्यालयों में मध्याह्न भोजन का निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने कहा कि बच्चों के मध्याह्न भोजन में गुणवत्ता अनिवार्य रूप से रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को मिलने वाले भोजन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। आरपी एमडीएम द्वारा नियमित निरीक्षण नहीं किए जाने को लेकर इसकी शिकायत की गई।
इनके द्वारा स्कूल निरीक्षण में लापरवाही बरती जा रही है, जो घोर लापरवाही है। उन्होंने राजकीय प्राथमिक विद्यालय बसंतपुर (संस्कृत), उत्क्रमित मध्य विद्यालय मठिया, उत्क्रमित मध्य विद्यालय करहीं शामपुर व नया प्राथमिक विद्यालय शामपुर धुनिया टोली का निरीक्षण किया। इनके साथ में डीपीएम एमडीएम मुकुंद कुमार भी थे। निरीक्षण के क्रम में छात्र- छात्राओं से भी पूछताछ की गई। निरीक्षण से आसपास के विद्यालयों में हड़कंप मचा था।