परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर जिलाधिकारी अमित कुमार पांडेय ने गुरुवार को बिस्कोमान एवं बसंतपुर नगर पंचायत के वार्डों का औचक निरीक्षण किया। इस क्रम में उन्होंने लकड़ी नबीगंज में जाति आधारित गणना का निरीक्षण कर प्रगणकों से बात कर बसंतपुर पहुंचे। सबसे पहले नगर पंचायत के वार्ड संख्या सात में पहुंच कर जाति आधारित गणना का औचक निरीक्षण किया। वे घर-घर जाकर परिवार के सदस्यों से बात कर गणना में सहयोग की अपील की। उन्होंने प्रगणकों तथा पर्यवेक्षकों से बात कर हो रहे गणना की प्रगति का जायजा लिया।
उसके बाद वे बिस्कोमान में यूरिया वितरण केंद्र का भी निरीक्षण किया। यूरिया केंद्र के कर्मियों को निर्देश दिया गया कि यूरिया का वितरण सही तरीके से हो। उन्होंने किसानों से पूछा कि कितने मूल्य पर यूरिया मिलता है, किसानों ने 265 रुपसे बोरा मिलने की बात कही। मौके पर महाराजगंज के एसडीओ संजय कुमार, नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कुमार, बीडीओ रज्जन लाल निगम, सीओ सुनील कुमार आदि मौजूद थे।