परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय सह इंटर कालेज परिसर में बुधवार को जल जीवन हरियाली के तहत एक दर्जन छायादार व फूल के पौधे प्राचार्य उर्मिला के नेतृत्व में शिक्षको तथा छात्राओं द्वारा लगाया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि धरती को हरा भरा बनाकर ही पर्यावरण की रक्षा किया जा सकता है। पर्यावरण सुरक्षित रहेगा तभी हम लोग भी स्वास्थ्य रहे सकते हैं।
वन की सुरक्षा को ले हमें अधिक से अधिक पौधे लगाकर पृथ्वी को हरा भरा बनाना होगा, ताकि आनेवाली हमारी पीढ़ी इसका लाभ उठा सके। प्राचार्य ने सभी शिक्षकों तथा छात्राओं से एक-एक पौधे लगाने की अपील की। इस मौके पर निजामुद्दीन, निर्बोध कुमार, अमित कुमार सिंह, राकेश कुमार राम, श्वेता कुमारी, शैल गुप्ता, मुंशीलाल प्रसाद, प्रीति कुमारी, सिमरन कुमारी, खुशी कुमारी, काजल कुमारी, प्रिया कुमारी आदि मौजूद थीं।