बसंतपुर: उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे के अभाव में दो पालियों में होती है पढ़ाई

0

कक्षा नौ से 12 की होती है पढ़ाई, नामांकन हैं 4810 छात्र-छात्राएं

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित उच्च माध्यमिक विद्यालय में कमरे की कमी के कारण बच्चों की पढ़ाई बाधित हो रही है। कमरे की कमी के कारण इसमें दो पालियों में बच्चों को पढ़ाया जाता है। विद्यालय के प्राचार्य विजय शंकर पांडेय ने बताया कि विद्यालय में कक्षा नौ से 12 तक की पढ़ाई होती है जहां 4810 छात्र-छात्राएं शिक्षा ग्रहण करते हैं। इसमें कक्षा नौ में 1230, कक्षा 10 में 1348, इंटर प्रथम वर्ष में 1117 तथा द्वितीय वर्ष में 1115 छात्र-छात्राएं नामांकित हैं। बच्चों के बैठने के लिए सभी कक्षाओं को मिलाकर कुल 20 सेक्शन हैं। कमरे में छात्र-छात्राओं की पर्याप्त मात्रा में जगह नहीं होने के कारण कक्षा का संचालन दो पालियों में कराना पड़ता है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पहली पाली पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न एक बजे तक संचालित होती है। इसमें कक्षा नौ एवं 11 के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं तथा दूसरी पाली अपराह्न एक बजे से शाम चार बजे तक संचालित होती है इसमें कक्षा 10 एवं 12 के बच्चे शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस विद्यालय में छह नए शिक्षक योगदान किए हैं, अब विद्यालय में शिक्षकों की संख्या 25 हो गई है अर्थात प्राचार्य समेत 26 शिक्षक विद्यालय में कार्यरत हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान में कार्यालय कक्ष को छोड़कर वर्ग संचालन के लिए 12 कमरे हैं जबकि 20 कमरे की आवश्यकता है। इससे विभाग को अवगत करा दिया गया है।