✍️ परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप सोमवार को कार व बस की टक्कर के बाद कार में लदी शराब को लूटने के मामले में थाने में तीन प्राथमिकी की गई है। इसमें कुल 10 लोगों को आरोपित किया गया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। गिरफ्तार लोगों में कन्हौली निवासी मनोज सिंह व संजय सिंह शामिल है। मामले में पहली प्राथमिकी इंद्रजीत बस के चालक सारण के पानापुर थाना क्षेत्र के हरख पकड़ी निवासी जयप्रकाश रावत के बयान पर टोयटा कार (एचआर 30 यू 0540) के चालक पर तेज रफ्तार व लापरवाही से वाहन चलाते हुए टक्कर मारने का आरोप लगाया गया है। वहीं दूसरी प्राथमिकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के बयान पर की गई है।
उन्होंने आरोप लगाया है कि 13 नवंबर की सुबह मुड़ा पेट्रोल पंप के समीप बस व कार की टक्कर होने की सूचना पर पहुंचा और कार की तलाशी ली तो कार में 114 बोतल विदेशी शराब की बोतल बरामद हुई। इसके बाद कार चालक बलथरा निवासी इस्तेयाक आलम को इलाज के लिए भेजा। इसमें कार चालक, शराब तस्कर उसरी हरायपुर निवासी मेराज अंसारी, मनीष कुमार और कार मालिक को नामजद किया गया है। वहीं तीसरी प्राथमिकी थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के बयान पर ही की गई और इसमें दुर्घटना के बाद कार से शराब की बोतल लूटने के आरोप में कन्हौली निवासी मनोज सिंह, संजय सिंह, नागेंद्र सिंह, मुड़वार निवासी रामू राम, मालिक प्रसाद, तारक सिंह तथा 10 अज्ञात को आरोपित किया गया है। पुलिस ने कन्हौली निवासी मनोज सिंह व संजय सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेज दी है।