बसंतपुर: चिकित्सक से मारपीट के आरोप में जिला पार्षद समेत व 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी

0
FIR

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थापित चिकित्सक के साथ हुई मारपीट में जिला पार्षद समेत 15 अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी की गई है। चिकित्सा पदाधिकारी डा. अजीत कुमार ने अपने बयान में कहा है कि 13 अगस्त की शाम मैं स्वास्थ्य केंद्र में ड्यूटी पर था। इसी क्रम में बसंतपुर की जिला पार्षद रेणु यादव 10-15 अज्ञात लोगों के साथ स्कार्पियो से आई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मेरे पास आते ही जिला पार्षद आगबबूला होकर गाली गलौज करने लगीं और मुझसे एआरबी सूई की मांग की, मैंने पूछा कि किसको बिल्ली काटी तभी एक आपात रोगी आ गया। मैंने जिला पार्षद से कहा कि थोड़ी समय में मैं इंतजाम करके आ रहा हूं। इस पर जिला पार्षद तथा उनके साथ आए व्यक्ति द्वारा राड से सिर पर प्रहार कर घायल कर दिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति ने मेरे जेब से 1500 रुपये निकाल लिया। इसके बाद सभी धमकी देते चले गए। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। वहीं जिला पार्षद ने आरोप को निराधार बताया है।