बसंतपुर: पांच दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ

0

परवेज अख्तर/सिवान: बसंतपुर जिला शिक्षा पदाधिकारी के निर्देश पर उच्च माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में मंगलवार को पांच दिवसीय भारत स्काउट एंड गाइड का प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के प्रधानाध्यापक विजय शंकर पांडेय ने स्काउट एंड गाइड के झंडोत्तोलन कर शिविर का शुभारंभ किया। साथ ही भारत स्काउट एवं गाइड के स्थापना दिवस पर स्काउट गाइड के जनक लार्ड बेडेन पावेल के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। इस मौके पर प्रधानाध्यापक ने छात्र- छात्राओं को समय से विद्यालय आकर इस प्रशिक्षण शिविर में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कराने की अपील की। उन्होंने स्काउट गाइड के संदर्भ में विस्तृत जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

प्रशिक्षण अवधि में शिविर प्रधान बालेश्वर राय ने बच्चों को ट्रिपल एच, दैनिक कार्यक्रम, स्काउट गाइड प्रार्थना, झंडा गीत सहित बच्चों में अनुशासन की भावना एवं अन्य कई विषयों पर विस्तृत जानकारी प्रदान की। प्राचार्य ने कहा कि आत्मसुरक्षा हेतु स्काउट गाइड प्रशिक्षण अति आवश्यक है। स्काउट गाइड को अर्ध सैनिक प्रशिक्षण भी कहा जाता है। उन्होंने बच्चों से इसमें भागीदारी निभाते हुए विद्यालय सहित पूरे क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही। मौके पर गाइड प्रधान लाडली प्रवीण, स्काउट सुमित कुमार, विशाल कुमार, अभिषेक कुमार, गाइड, टोनी कुमारी, अंकिता कुमारी, पुष्पांजलि कुमारी, कृति कुमारी, रुकसार प्रवीण समेत अन्य स्काउट गाइड मौजूद थे।