परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर थाना क्षेत्र के एक विद्यालय की छात्रा ने थाने में आवेदन देकर एक शिक्षक पर छेड़खानी का आरोप लगाया है। उसने आवेदन में कहा है कि 21 फरवरी की दोपहर उक्त शिक्षक द्वारा मुझे गलत नीयत से पकड़ लिया गया।
विज्ञापन
शोर मचाने पर एक लड़की आकर मुझे मुक्त कराया। वहीं विद्यालय के कुछ शिक्षक इसे रफा-दफा करने की बात कहने लगे। उसने आरोप लगाया है कि इसके पूर्व भी उक्त शिक्षक द्वारा दुर्व्यवहार किया गया है। पुलिस प्राथमिकी कर मामले की जांच में जुट गई है।
















