बसंतपुर: राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों ने निकाली जागरुकता रैली

0
dengu positive

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मियों ने मंगलवार को राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर रैली निकाल लोगों को डेंगू बीमारी के प्रति जागरूक किया। रैली स्वास्थ्य केंद्र से आरंभ होकर शांति मोड़, पुरानी बाजार, थाना रोड, सब्जी मंडी, ब्लाक कालोनी होते हुए पुन: सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंची। इस दौरान डा. मेनका कुमारी ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए अपने पोषक क्षेत्र में आशा कार्यकर्ताओं द्वारा डेंगू की रोगियों की पहचान कर उनका इलाज किया जाएगा तथा इसके लक्षण तथा बचने का उपाय बताया जाएगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

उन्होंने बताया कि तेज बुखार आना, बदन तथा सर में दर्द, त्वचा पर लाल धब्बे, चकता निकालना, नाक मसूरे से उल्टी होने पर रक्तस्राव होना, काला शौच होना आदि इसके लक्षण हैं। इससे बचाव के लिए सोते समय मच्छरदानी का उपयोग, मच्छर भगानेवाली क्रीम का उपयोग, पूरे बाह कपड़ा पहनना, घर के आसपास जलजमाव नहीं होने देना आदि शामिल हैं। इस मौके पर स्वास्थ्य प्रबंधक सरफराज अहमद, कामेश्वर सिंह, साकेत कुमार, मुश्ताक अली, राहुल यादव, चंदन कुमार, सीमा कुमारी, रेणु आदि मौजूद थीं।