बसंतपुर: स्वास्थ्यकर्मियों को आग से बचाव की दी गई जानकारी

0
Siwan Online News

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में गुरुवार को अग्निशमन प्रभारी अजय सिंह ने एएनएम, आशा तथा स्वास्थ्य कर्मियों को आग से बचाव की जानकारी दी । इस दौरान उन्हें आग लगने पर कैसे बचाव करें, क्या करें और क्या नहीं करें की जानकारी दी गई। वहीं विद्युत से आग लगने, गैस के चूल्हे से आग लगे तो इससे कैसे निपटा जाएगा इसकी विस्तृत जानकारी माक ड्रिल के माध्यम से दी गई। वहीं ग्रामीण महिलाओं को आग से सुरक्षा एवं बचाव के उपाय बताए गए।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अग्निशमन प्रभारी ने झोपड़ी पर मिट्टी का लेप, खाना बनाते समय दो बाल्टी पानी, जहां तक संभव हो खाना खुले में सुबह नौ बजे तक तथा शाम छह बजे के बाद बनाने की सलाह दी। उन्होंने रसोई घर में कोई ज्वलनशील पदार्थ नहीं रखने एवं नियमों का पालन करने की सलाह दी। इस मौके पर अग्निक राजीव कुमार, अनुज कुमार सिंह, नवीन कुमार, चंदन कुमार, राहुल कुमार, रेमी फर्नांडीज, फुलमनी ब्राउज, सीमा कुमारी, वंदना कुमारी, रूपा रानी, सुषमा स्वराज आदि मौजूद थीं।