बसंतपुर: विधिक जागरूकता शिविर में दी गई कानून संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी

0

परवेज अख्तर/सिवान: जिले के बसंतपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित यमुना प्रोजेक्ट बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय परिसर में रविवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार जिला इकाई के तत्वावधान में विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में नालसा विधिक सेवा योजना 2015 ड्रग्स के दुरुपयोग, उन्मूलन एवं कार्यस्थल पर कार्यरत महिलाओं के लैंगिक उत्पीड़न के निषेध निवारण रोकथाम तथा क्षतिपूर्ति हेतु एक्ट 2013 विषय पर चर्चा की गई। शिविर के आयोजक प्राधिकृत पैनल अधिवक्ता परशुराम सिंह ने कानून संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे शिक्षाविद लक्ष्मण सिंह ने आमजनों को मोटर व्हीकल अधिनियम, भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा अधिनियम, लोगों को निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम की विस्तृत रूप से जानकारी दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

साथ ही उपस्थित लोगों को अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही विधिक प्रावधानों, विभिन्न नीतियों, कार्यक्रम तथा योजनाओं को विद्यालयों के बच्चों, नगर झोपड़पट्टी के बच्चों, सूई से ड्रग लेनेवाले परिवारों, असंगठित क्षेत्र में काम करनेवाले तथा बालकों में नशीली लत को छुड़ाने हेतु जागरूक किया गया। साथ ही साथ महिलाओं के साथ ज्यादती होने पर उन्हें कानून की विस्तृत जानकारी दी गई। इसके अलावा दलित, शोषित, पीड़ितों को कानूनी निःशुल्क सहायता मिलने की जानकारी दी गई। कार्यक्रम का समापन विद्यालय के प्राचार्य मनीष मिश्रा के धन्यवाद ज्ञापन से हुआ। इस मौके पर निर्बोध कुमार, रवींद्र नाथ तिवारी, राकेश कुमार राम, बालेश्वर राय आदि मौजूद थे।